Bokaro: कुछ हफ्ते पहले हुए थानेदारों के तबादले के बाद, जहा चोरी और सेंधमारी में कमी आई है, वही पुलिस भी थोड़ी चुस्त दिख रही है। रविवार को ऐसे दो मामले दिखे जिसमे पुलिस वालो ने या तो घटना करते वक़्त या घटना करने के पहले ही बदमाशों को पकड़ कर हवालात में ठूस दिया। रविवार के दिन दो अलग-अलग थानों में कुल 13 बदमाश पकड़ाये। यह सभी बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य थे जो बोकारो में क्राइम करने के नियत से आये थे।
जहां चास थाना की पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को यमुना होटल के कमरे में छापा मारकर धर-दबोचा, वही बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने चोरी, डकैती और लूट की कई घटना में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।

साइबर अपराधियों के पास से 4.17 लाख रुपए नकद के साथ-साथ पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, 19 मोबाइल आदि बरामद किया गया। बोकारो थर्मल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गई 7 मोटरसाइकिल को बरामद किया।
बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के दौरान दोनों ने बोकारो में हुई चोरी, डकैती और लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके बाद उन्होंने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के बारे में बताया जिसे पुलिस टीम ने बिना वक़्त गवाए छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ ज़िले के कई थानों में लूट, चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।
चास थाना में एसडीपीओ पूनम मिंज ने बताया की गिरफ्तार सभी अपराधी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। यह लोग दो दिन पहले होटल में आये थे। चास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल में 8 लोग ठहरे हुए हैं। इन लोगों की स्कार्पियो होटल के बाहर लगी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के दोनों कमरे की जब तलाशी शुरू की, तो कमरे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के साथ पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल, नकद आदि बरामद किया। पुलिस ने जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि होटल में बैठकर लोगों से ठगी करने का काम किया जा रहा है और दूसरे लोगों के नाम से कई बैंक अकाउंट भी खोल रखा है। यह लोग तीन साल से एक्टिव थे।
हालांकि पुलिस क्राइम कण्ट्रोल को लेकर संजीदा दिख रही है, पर पिछले महीनो हुई चोरी, हत्या और अपरहण जैसे कई मामलो को अभी तक सुलझा नहीं पाई है।
