Bokaro: यहां रहने वाले लोगों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है। बोकारो में जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने की शुरुआत होने जा रही है। केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए, जेएससीए को 20 एकड़ जमीन के आवंटन की मंजूरी दे दी है। यह स्टेडियम झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) बनवाएगा और इसके लिए करीब 250 करोड़ रूपये का फण्ड बीसीसीआई द्वारा देने की बात है।
क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 20 एकड़ भूमि का हिस्सा, विस्थापित कॉलेज, बालीडीह के पास चिन्हित किया गया है। बीएसएल द्वारा भेजे गए ज़मीन आवंटन सम्बन्धी प्रस्ताव को स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने पहले ही सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी, पर स्टील मंत्रालय के क्लीरेंस का इंतज़ार था जो अब मिल गया है।


बीएसएल के सूत्रों ने बताया की, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और सेल बोर्ड ने बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जेएससीए को जमीन आवंटन सम्बन्धी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सेल बोर्ड में कुछ अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया अभी चल रही है जो जल्द ही पूरी हो जाएँगी। बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने भी पिछले गुरुवार को सेल चेयरमैन सोमा मंडल से मिल कर क्रिकेट स्टेडियम के लिए ज़मीन जल्द देने की मांग की थी।
बताया जा रहा है की, 2016 में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने यहां विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन से जमीन मांगी थी। हालांकि प्रशासन ने उस समय इसके लिए पहल की थी और सतनपुर में भूमि खोजा भी था पर वह हिस्सा वन भूमि निकला। बाद में 2019 में विधायक, बिरंची नारायण ने बीएसएल को भूमि प्रदान करने के लिए अनुरोध किया। वर्ष 2020 में कोविड -19 महामारी के कारण भूमि आवंटन की प्रक्रिया में देरी हो गयी।
विधायक ने कहा, “बीसीसीआई और जेएससीए ने बोकारो में विश्व स्तरीय स्टेडियम के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का फंड मंजूर कर दिया है। मैंने गुरुवार को दिल्ली स्तिथ सेल ऑफिस में सेल, अध्यक्ष, सोमा मंडल और निदेशक प्रभारी, बीएसएल, अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात की थी और क्रिकेट स्टेडियम के लिए जल्द जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। केंद्रीय इस्पात मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन में हो रही देरी की बात बताई थी”।
बिरंची नारायण ने कहा, मुझे खुशी है की मंत्रालय ने क्लीरेंस दे दिया है। क्रिकेट स्टेडियम आने से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। बोकारो में विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम लाने का श्रेय, विधायक ने, जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दिया। बोकारो में कुछ महीनों में उड़ान सेवाएं भी शुरू होने जा रही है। इसके अलावा, बीसीसीआई का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जिस शहर में आता है वह अपने साथ 5-सितारा होटल भी लाता है। स्टेडियम आने से बोकारो क्रिकेट के विश्व मानचित्र पर दिखाई देगा। झारखण्ड में रांची और जमशेदपुर के बाद यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।
