Bokaro : कोविड-19 जांच में तेजी लाने हेतु राज्य सरकार बोकारो में खोलेगी आरटीपीसीआर लैबोरेट्री। इस बात की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार के देर शाम रांची में की।
मुख्यमंत्री ने राज्य में 6 नए आरटीपीसीआर लैबोरेट्री स्थापित करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया। ये लैबोरेट्री रांची, जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा, गुमला तथा साहेबगंज में स्थापित होंगे। आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी उपायुक्त एवं सिविल सर्जन समेत बोकारो के अधिकारी उपस्थित थे।

बता दे की बोकारो स्वास्थ विभाग कोवीड जाँच के लिए सैंपल धनबाद PMCH मेडिकल कॉलेज के आरटीपीसीआर लैबोरेट्री में भेजता है। पर वहां कुछ दिनों से टेस्टिंग के लिए आये अधिक सैंपल जमा हो जाने से, बोकारो की 2000 से ऊपर रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है। यहां रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन का समय लग रहा है। स्वास्थ विभाग को ट्रुइनेट और रैट ले टेस्टिंग पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बोकारो में आरटीपीसीआर लैबोरेट्री खुलने से टेस्टिंग में मजबूती आएगी और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
ज्ञात हो की पिछले साल जून में बोकारो इस्पात संयंत्र और जिला प्रशासन ने आरटीपीसीआर लैबोरेट्री खोलने के लिए हाथ मिलाया था। बीएसएल ने जमीन और बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए सहमति व्यक्त की थी। जिला प्रशासन ने आरटी-पीसीआर मशीन देने की बात की थी। इस पर पहल करते हुए, बीजीएच, प्रशासन और सलाहकारों की एक संयुक्त टीम ने 2 जून को बोकारो स्टील टाउनशिप के सेक्टर-V हेल्थ सेंटर में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला की प्रस्तावित साइट का निरीक्षण भी किया था। उसके बाद उपायुक्त ने फाइल अप्रूवल के लिए राज्य सरकार को भेज दिया था जिसकी सहमति आज तक नहीं आई है।
