Bokaro: आज शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सपरिवार बोकारो पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को छोटे भाई बसंत सोरेन का ससुराल जरीडीह प्रखंड के ग्राम-खुटरी के कुशुलमुंडू टोला में है। सीएम बसंत सोरेन के बड़ी सास के दशकर्म में शामिल हुए। कार्यक्रम में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, दमक विधायक बसंत सोरेन, मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी कल्पना सोरेन तथा परिवार के अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर बेरमो विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, पुलिस महानिदेशक कोलांचल क्षेत्र प्रभात कुमार, उपायुक्त राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा सहित जिला के तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे।

