Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने कोरोना संक्रमण के जिले में बढ़ रहे दायरे को लेकर पूर्व में गठित कोषांगों को दोबारा सक्रिय करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कोषांगों का नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए कोषांग के कार्य व दायित्व से संबंधित प्लान तैयार करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने इन कोषांगों में कार्य नहीं करने पर कार्रवाई के लिए भी अलग से एक स्थापना कोषांग गठित करने को कहा ताकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह को उपायुक्त ने कोषांग का गठन एवं वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
होम क्वारंटाइन हुए मरीजों की मानीटरिंग करें सुनिश्चित
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को होम क्वारंटाइन किए गए मरीजों की मानीटरिंग गंभीरता से करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए ठोस कदम उठाने को कहा। ऐसा नहीं हो कि कोविड संक्रमण मरीज होम क्वारंटाइन के गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करते हुए बाहर घूमे। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों की कंटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में भी गंभीरता बरतने को कहा। मरीज ने किन-किन से मुलाकात की और उन्होंने किन लोगों से मुलाकात की। उन सबका कोविड-19 टेस्ट सुनिश्चित कर जरूरतनुसार ट्रीटमेंट करें। कोविड-19 रोकथाम के लिए जरूरी कार्यो के लिए कुछ वैसे शिक्षकों को भी लगाया जाएगा जिनकी कक्षाएं दुबारा शुरू नही हुई है।

उपायुक्त ने कोविड 19 मैनेजमेंट को लेकर गठित किए जाने वाले कोषांगों के नोडल पदाधिकारी बनाएं जाने को लेकर भी चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही आने वाले दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोविड-19 मैनेजमेंट सेंटरों में बेडों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया।
