Bokaro : ज़िले में आज सोमवार को मिले अब तक के सर्वाधिक 53 कोरोना के मरीज। जबकि एक 40 वर्षीय बैंक अधिकारी की मौत भी कोरोना से हो गई। पिछले सात दिनों में बोकारो में कोरोना से हुई यह तीसरी मौत है। इसके पहले कल रविवार को एक सेक्टर 4 के व्यवसाई की मौत और दो दिन पहले बेरमो के एक CCL कर्मी की मौत कोरोना से हुई थी।
बोकारो की स्तिथि बिगड़ती जा रही है। अब ज़िले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 197 हो गई है। कोरोना की आई दूसरी लहर में बोकारो में पिछले पांच दिनों में 168 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले है। बीजीएच में भर्ती हुए कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 60 हो गयी है।
सिविल सर्जन ने लोगो से बिना लापरवाही के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। लोगो को सचेत होकर रहने की जरुरत है।

सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कुल 7594 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
