Bokaro: हालांकि जिला स्वास्थ विभाग ने आधिकारिक तौर पर रविवार को चलाये गए टीकाकरण अभियान को ‘टीका उत्सव’ का नाम नहीं दिया, पर बोकारो में रहने वाले लोगो ने इसे टीका उत्सव की तरह ही मनाया। आज लोग भारी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंच कोवीड का टीका लगवाया। आज बोकारो में एक दिन में सर्वाधिक 7220 नागरिकों ने कोविड-19 का टीका लगवाया।
बता दे कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को तेज़ करने के लिए आज से देशभर में ‘टीका उत्सव’ शुरू हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगो से यह कहा था कि, ’11 अप्रैल यानी आज ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत करे. ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक मनाये.’

सदर अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे सिटी सेंटर निवासी 51 वर्षीय सतीश कुमार सिंह ने कहा की पीएम मोदी के कहे अनुसार आज देश भर में मनाये जा रहे टीका उत्सव में मैं भी टीका लगवाने आया हूँ। बोकारो में लोगो ने टीका उत्सव मनाकर एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत की है।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कुल 7220 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 2078 वरिष्ठ नागरिक एवं 5045 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 03 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 94 लोगो को 2nd Dose दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक केंद्रों सहित निजी अस्पतालो में भी टीका दिया गया, उनमें से कैंप-2 स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 1260 में से 393 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 605 लोगो को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ दिया गया। साथ ही 01 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 34 लोगो को 2nd Dose दिया गया।
