Bokaro: जिले में शीत लहरी तथा बढ़ते ठंड का प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह- जिला दंडाधिकारी राजेश सिंह ने सभी चौक- चौराहे, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंने के ज़िले और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को आदेश दिया है। जिला तथा प्रखंड ने किसी भी छोटे बच्चे, बूढ़े, गरीब तथा असहाय लोगों को ठंड के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने को भी कहा है।
सभी मुखिया अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत ठंड से प्रभावित लोगों के संबंध में यथाशीघ्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बोकारो को जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो दूरभाष संख्या- 06542-249402, 247891 पर सूचित करते हुए आवश्यक सहयोग करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ठंड से ना हो।

अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद फुसरो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा तथा बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी चास/ बेरमो( तेनुघाट) समय-समय पर पर्यवेक्षक कर सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन बोकारो जिले के सभी अस्पतालों को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे कि ठंड से किसी व्यक्ति की इलाज में कोई कमी ना रह जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिले के सभी अस्पताल में इस हेतु दवाइयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो।
