Bokaro : बोकारो और चास में 24 जगहों सहित इन 50 जगहों पर सोमवार (जुलाई,26) को लगेगा कोरोना का टिका। लगभग 13,000 नागरिकों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में Covishield के 49 सेंसर साइट एवं कोवैक्सीन के 01 सेंसर साइट सहित कुल 50 सेंसर साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि रविवार को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान, बोकारो क्लब, बोकारो स्टील सिटी में कुल 12450 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 599 वरिष्ठ नागरिको एवं 2150 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 00 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 00 लोगो को 2nd Dose दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 55 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 9701 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 51 सेशन साइट पर Covishield के 11910 एवं 04 सेशन साइट पर Covaxin के 540 डोज दिया गया।

