Bokaro : शहर के बोकारो मॉल में शनिवार को हुई घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना मॉल के मेंन एंट्रेंस गेट पर घटी। गेट के ऊपर लगा शीशे का टुकड़ा दो आगंतुकों के ऊपर ही गिर गया जिससे वह घायल हो गए। बरहेट निवासी रवि का सर फट गया और बोकारो के रहने वाले सार्थक के कंधे में चोट आई है।
घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को मॉल के अधिकारियों ने पास ही सिटी सेंटर स्तिथ शिव शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। सम्भावना जताई जा रही है की पहले शीशा टुटा और उसका कुछ टुकड़ा आगंतुकों पर गिरा जिससे वह घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी जिस वक़्त सार्थक मॉल से बाहर निकल रहे थे और रवि अपने एक दोस्त के साथ अंदर जा रहे थे। रवि के दोस्त कुंदन जो घटना के वक़्त उनके साथ थे ने बताया की जैसे वह लोग मॉल के अंदर घुसने वाले थे ऊपर से शीशा का टुकड़ा रवि के सर पर गिर गया। सामने से आ रहे एक युवक के भी कंधे में सीसा छूता हुआ नीचे गिरा। वह बाल-बाल बच गए।

मॉल के अधिकारी अस्पताल में घायलों की पूरी देखभाल कर रहे है। बताया जा रहा है की मॉल के गेट के ऊपर लगा शीशा ऐसे तकनीक से लगाया गया है की वह कभी टूटता नहीं है। अगर कोई शीशा टूटता भी है तो वही अटक जाता है। हालांकि मॉल प्रबंधन ने इस घटना को बड़ी ही संजीदगी से लिया है और ऊपर का पूरा शीशा हटाने जा रहे है। मॉल के एक अधिकारी के अनुसार आगंतुकों के सेफ्टी से बढ़कर हमलोगो के लिए कुछ भी नहीं है। यह शीशा हमलोगो ने बरसात के समय पानी से या गर्मी में धुप से बचने के लिए आगंतुकों के लिए ही लगाया था। पर अब हम इसे हटा कर दूसरा मटेरियल या शीट लगाएंगे जिससे फिर दुबारा ऐसी घटना न घटे।
