Bokaro : ज़िले के हरला थाना इलाके में सेक्टर-11 के पास स्तिथ भतुआ बस्ती में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां से गुजरने वाली दामोदर नदी में शहर के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के क्लास 11 के तीन छात्र नदी के तेज बहाव में बह गए है। इस घटना के बाद से घटनास्थल पर भीड़ लगी हुई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बरसात के इन दिनों तेनुघाट डैम का गेट खोले जाने के कारण दामोदर नदी उफान पर है। जिला प्रसाशन बार-बार लोगो को नदी में नहीं जाने की अपील कर रहा है। उक्त घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने हेडक्वाटर से NDRF की टीम को बुलाया है। बता दे, ज़िले में पिछले 10 दिनों के अंतराल में यह तीसरी घटना है जब किशोर नदी के तेज बहाव में नहाने उतरे और बह गए।

बताया जा रहा है कि दामोदर नदी में नहाने 9 बच्चे गए थे। वह सभी एमजीएम के क्लास 11 के छात्र थे। सभी घर से सुबह ट्यूशन पढ़ने और क्रिकेट खेलने की बात कह कर निकले थे। नदी में बहे तीनों बच्चे सेक्टर 3, सेक्टर 9 और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बाघराय बेड़ा के रहने वाले हैं। एमजीएम स्कूल के प्रिंसिपल, फादर रेजी सी वर्गहीस ने यह घटना को बहुत दुर्भाग्यपूण बताया है। उन्होंने प्रसाशन से बच्चो को खोजने की विनती की है।
ऑफिसर इंचार्ज, हरला पुलिस स्टेशन, जय गोबिंद गुप्ता के अनुसार 9 बच्चे दामोदर नदी में नहाने के लिए गए थे। 5 बच्चे नदी के ऊपर खड़े थे। जबकि 4 बच्चे दामोदर नदी में नहाने उतरे। इसी दौरान शुभम नाम का छात्र गड्ढे में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गोलू उसके पास गया। वह भी पानी की तेज धार में बहने लगा। इसको देख हर्ष भी उसे बचाने के लिए पानी में उतरा और वह भी पानी की तेज बहाव ने बहने लगा। चौथा नितिन बच कर बाहर आ गया।
घटना से घबराये बाकि छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। उसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसकी सूचना चास के अंचलाधिकारी को दी गई। चास अंचल अधिकारी, दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चों की खोज करने के लिए गोताखोर बुलाने की तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द बच्चों को निकाला जा सके।
