Bokaro : ज़िले में कोरोना के दूसरे लहर का प्रभाव अब करीब-करीब ख़त्म होने पर है। ख़ुशी की बात यह है की पुरे बोकारो में अब सिर्फ 1 कोरोना का एक्टिव केस रह गया है। मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन में जिला स्वास्थ विभाग ने सिर्फ एक कोरोना के एक्टिव मरीज रहने की पुष्टि की है। अगर सब ठीक रहा तो आने वाले दिनों में बोकारो कोरोना मुक्त हो जायेगा। हालांकि प्रसाशन एक तरफ कोरोना के मरीज के कम होने से राहत महसूस कर रहा है तो दूसरी तरफ तीसरे लहर की तैयारी में जुटा हुआ है।
बता दे कोरोना के आगमन के बाद से लेकर अब तक बोकारो में कुल 19415 लोग पॉजिटिव हुए थे। पिछले हफ्ते से कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आ गया था। कई दिन तो एक भी कोरोना का मरीज ज़िले में नहीं मिला। आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले- 00 है। सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल कही भी एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। जो राहत भरी खबर है। बोकारो में अब तक कुल 19128 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। वहीं 287 लोगो की मौत हुई है।

डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने लोगो से अपील किया है कि वह मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना न भूले। हाथों को साबुन से धोना याद रखे। कोरोना नियमो का पालन करें और सबसे जरुरी बात कोविड-19 का टीका अवश्य लें।
