Bokaro: इन दिनों चोरो का मन और हिम्मत कितनी बढ़ी हुई है, और पुलिस कितनी सुस्त है, चास थाना इलाके में हुई बैटरी की दुकान में चोरी इसको दर्शाने के लिए काफी है। चास गुरुद्वारा के बिलकुल बगल में स्तिथ बैटरी की दुकान में शुक्रवार रात चोरी हो गयी। दुकानदार ने बताया कि दुकान से 25 टयूबलर बैटरी, 35 ट्रक की बैटरी, 30 बाइक की बैटरी, 25 होम यूपीएस इन्वर्टर, 30 डिस्पोजल बैटरी चोरी हुई है। इन सब चोरी गए समानों की कीमत कुछ 10 लाख रुपये के करीब होगी। यहां तक की चोरो ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का तार काटकर दुकान के अंदर रखा डीवीआर भी ले गए।
सबसे ध्यान देने योग्य बात यह है, की रात में हुई उक्त दुकान से चोरी कोई साधारण चोरी नहीं थी। इतनी भारी-भारी बैटरियों को चुराना एक-दो चोरो के बस की बात भी नहीं होगी। पुलिस अपने अनुसंधान में इस चोरी की घटना को ले किसी भी एंगल से सोचे, पर स्थानीय लोगो के बीच हो रही चर्चा को माने, तो चोर वजाफ्ते मिनी-ट्रक या टाटा-407 जैसे किसी गाड़ी में आये होंगे। उस गाड़ी को दुकान के सामने खड़ी कर, शटर तोड़ बड़े ही आराम से एक-एक बैटरी को ढोकर गाड़ी में रखा होगा और फिर चलते बने होंगे।

कम से कम इतने बैटरी की चोरी में घंटा भर तो जरूर लगा होगा। पर पुलिस क्या उसकी परछाई का भी अता-पता उस दौरान नहीं था। यहां तक की जिस रास्ते से चोरी की बटेरियो को ले चोर गाड़ी से गुजरे होंगे वहां भी पुलिस की कही जाने वाली पैनी नज़र उनपर नहीं पड़ी। बताया जा रहा है की चोरी का पता दुकान के मालिक यदुवंश नगर निवासी कैलाश कुमार बर्मन को शनिवार के सुबह चला। जब वे सुबह साढ़े नौ बजे अपनी रानी सती सेल्स नामक दुकान को खोलने आए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई। दुकान के बाहर वाहन के पहियों के निशान मिले हैं। दुकानदार ने बताया आज तक यहां व आसपास के इलाकों में कोई चोरी की घटना नहीं घटी थी। पहली बार बेखौफ अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान में चोर महज दो बैटरी छोड़ गए। वह भी शायद इसलिए की उनकी गाड़ी में उसे रखने की जगह नहीं बची होगी।
