Bokaro : बोकारो स्टील सिटी एवं इसके आस पास के क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए बीएसएल प्रबंधन द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य 6 अप्रैल को शुरू किया गया. सेनिटाइजेशन का कार्य नगर प्रशासन के जलापूर्ति विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है.
नगर प्रशासन के जलापूर्ति विभाग के सेनेटाइजर स्प्रे वैन के जरिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों सेक्टर-6 मार्केट, सेक्टर-5 हटिया, सेक्टर-4 जी, राम मंदिर मार्केट, नया मोड़ तथा प्रशासनिक भवन इत्यादि क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया. सेनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा .

