Bokaro: उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी राजेश सिंह द्वारा सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले विकास मेला की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा विकास मेला से संबंधित सारी तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि आज रात तक सारी तैयारियां पूर्ण कर ले, ताकि कल दिनांक 29.12.2020 को राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
■ कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई के साथ कोविड-19 नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें-
उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निदेश दिया। साथ ही कहा कि कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई के साथ कोविड-19 नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें। साथ हीं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले आगन्तुकों व आमजनों की सुविधा के अलावा रांची से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को लेकर एल0ई0डी स्क्रीन को चुस्त व दुरूस्त रखने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए मेला का आयोजन किया जाएगा। साथ हीं कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एव परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

