Surender Kumar
Bokaro: बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (बी) एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में मतदान दिवस दिनांक 03 नवंबर, 2020 को बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी संस्थान एवं दुकाने बंद रहेंगे। उक्त सम्बंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी औधोगिक संस्थानों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वैसे श्रमिक जो आकस्मिक, संविदा कर्मी, दैनिक कर्मी है एवं विधानसभा क्षेत्र से बाहर कार्यरत है को वेतन सहित छुट्टी अनुमान करेंगे।

अपने-अपने कर्मियों को मतदान केंद्र तक जाने एवं वापस आने हेतु वाहन की व्यवस्था करने का निदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों को निदेश दिया कि सभी अपने-अपने कर्मियों को मतदान केंद्र तक जाने एवं वापस आने हेतु वाहन की व्यवस्था करने का निदेश दिया l साथ ही कोविड-19 के मद्दे नजर मतदान करने वाले कर्मियों को मास्क तथा गल्पस भी देने को कहा। उन्होंने मतदान करने वाले कर्मियों को कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान करने हेतु जागरूक करने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठान के कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर प्रतिष्ठानो द्वारा मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का भी निर्देश दिया, जिसके अंतर्गत पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था एवं बैठने के लिए कुर्सी, एवम सभी मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाने आदि की व्यवस्था करने को कहा।
सभी मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाने का निदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को निदेश दिया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन होना चाहिए जो मास्क कर्मियों को उपलब्ध कराया जाय उसमें किसी भी राजनीतिक दल के चिन्ह या रंगों का प्रयोग ना किया जाए। साथ ही जो वाहन की व्यवस्था की जाए उसमें किसी भी पार्टी का झंडा ना लगा हो।
कोई मतदाता अपना मत देने से वंचित न रह जाए
राजेश सिंह ने कहा कि औद्योगिक संस्था में कार्यरत सभी कर्मी जहां आपातकालीन सेवा हो, वहां पर बारी-बारी से कर्मियों को मतदान देने हेतु रोस्टरवाइज संस्थान के प्रभारी मतदान केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई मतदाता अपना मत देने से वंचित न रह जाए। इसका अनुपालन सख्ती से किया कराया जाय।
बैठक के दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, निर्वाची पदाधिकारी 35 बेरमो विधानसभा उपचुनाव -सह- अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट अनंत कुमार, अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा सहित अन्य उपस्थित थे।
