Bokaro: झारखण्ड की औद्योगिक नगरी बोकारो इस संकट की घड़ी में पुरे देश में ऑक्सीजन सप्लाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। भारत के कई राज्यों में बोकारो का ऑक्सीजन कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए भेजा जा रहा है। बुधवार शाम रेलमंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर बोकारो से हो रहे ऑक्सीजन आपूर्ति के बारे में पुरे देश को बताया है।
रेलमंत्री ने खुद मालगाड़ी के वैगनों पर लदे टैंकर्स का फोटो अपलोड कर बताया है की : “बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन लोड करने हेतु ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ से बोकारो भेजा जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होगी”। उन्होंने यह भी ट्वीट किया है की : “मध्यप्रदेश से ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए वहां भी यह ट्रेन चलाई जायेगी। कुछ ही दिनों में ऐसी और ट्रेनों का संचालन शुरु किया जायेगा”। रेलमंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट –

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मदद को आगे आया बोकारो स्टील प्लांट 6881 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की अब तक हुई आपूर्ति
कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक जीवनदायिनी लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की कमी को दूर करने में सेल के सभी संयंत्र अहम् भूमिका निभा रहे हैं. आपदा की इस घड़ी में झारखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की कमी को दूर करने के लिए बोकारो स्टील प्लांट भी तत्पर है, और कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा में योगदान कर रही है.
बोकारो स्टील प्लांट में मेसर्स आईनोक्स द्वारा संचालित ऑक्सिजन प्लांट से झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति लगातार जारी है. इस साल अप्रैल माह में अब तक सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को लगभग 480 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति की जा चुकी है.
इनमें झारखंड स्थित सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को लगभग 158 मेट्रिक टन, उत्तर प्रदेश के सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को लगभग 154 मेट्रिक टन, बिहार के सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को लगभग 128 मेट्रिक टन, पश्चिम बंगाल के सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को लगभग 20 मेट्रिक टन और महाराष्ट्र अवस्थित सिलिंडर फिल्लर एजेंसियों को लगभग 19 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति शामिल है.
इसके अलावा अप्रैल माह में लगभग 250 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र स्थित अस्पतालों को सीधे तौर पर भी की जा चुकी है. इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी आईनोक्स द्वारा संचालित ऑक्सिजन प्लांट से देश के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 6116 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति कोविड मरीज़ों के लिए की जा चुकी है.
बाहर की जरूरतों को पूरा करने के अलावा ऑक्सिजन प्लांट बोकारो जेनरल अस्पताल में ऑक्सिजन की दैनिक आवश्यकता की पूर्ति भी कर रहा है. बीएसएल में मेसर्स आईनोक्स संचालित 80 टन प्रति दिन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन क्षमता वाले ऑक्सिजन प्लांट के अलावा 10 टन प्रति दिन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन क्षमता वाले बीएसएल का कैपटिव ऑक्सिजन प्लांट भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की भावी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है.

concern and service to humanity is the greatest service for mankind.lets have some humane approach in all of us.