Telgadia: बांधडीह रेलवे साइडिंग में रेक लोडिंग-अनलोडिंग से हो रही प्रदूषण को रोकने, ओवरलोडिंग, गंभीर बीमारी से पीड़ित दिलीप कुमार मेहता की बेहतर इलाज एवं जल छिड़काव सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को सियालजोरी थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता घंटों चली। वार्ता में जीआरएल कंपनी की अधिकारियों ने जल छिड़काव की मांगों को निरंतर करने पर सहमति बनी। तथा अन्य मांगों पर 3 दिनों का समय लिया गया। अन्य मांगों पर इलेक्ट्रो स्टील वेदांता प्रबंधन से, मिलने के बाद वार्ता में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया।
बांसा बांधडीह व आसपास गांव के ग्रामीणों ने विगत 3 जनवरी को रेलवे साइडिंग में चल रही ट्रांसपोर्ट को चक्का जाम कर ट्रांसपोर्ट का कार्य बाधित किया गया था। जिसका नेतृत्व भाजपा सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौबे व युवा समाजसेवी विपुल कुमार मेहता कर रहे थे। चक्का जाम के दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों को सकारात्मक वार्ता करने की आश्वासन दिया था। वार्ता में थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू, जीआरएल कंपनी अधिकारी जय सिंह, जीएम संजय त्यागी, साइड सुपरवाइजर उमेश सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका खावास, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौबे, विपुल कुमार मेहता, भैरव चौबे, आदि उपस्थित थे।

