Bokaro : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान ई-कॉमर्स द्वारा गैर जरूरी सेवाओं के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र एवं ट्विटर के माध्यम से यह मांग की गई है। अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि वैश्विक महामारी के प्रारंभिक चरण से लेकर पिछले साल महामारी के नियंत्रित होने तक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जीएसटी संग्रह में व्यापारीयों व उधमियों का योगदान स्मरणीय रहा।
महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी स्थिति सामान्य बनाए रखते हुए प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में व्यापारी सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं ऐसे में ई कॉमर्स पर गैर जरूरी वस्तुओं को कारोबार करने की छूट देना व्यापारिक असंतुलन पैदा कर रहा है। ई-कॉमर्स पर गैर जरूरी वस्तुओं का कारोबार भविष्य में व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा इस पर अभिलंब रोक लगनी चाहिए।

बैद ने कहा की वर्तमान में दुकानें बंद करके भी स्थानीय व्यापारी को अपनी दुकान का किराया कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स सहित अन्य खर्चों को वहन करना पड़ रहा है, यदि यदि ई-कॉमर्स से गैर जरूरी सेवाओं का व्यापार जारी रहा तो आगे व्यवसाई इससे उभर नहीं पाएंगे क्योंकि जब व्यापारी अपनी दुकान खोलेंगे तो बाजार में मंदी आएगी।
चेंबर के महामंत्री महेश गुप्ता ने कहा की ई कॉमर्स पर गैरजरूरी सेवाओं के व्यापार पर यदि प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो राज्य के लाखों छोटे व्यवसायीयों के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो जाएगी।
