Surendra Kumar
Bokaro: राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज चास स्थित गरगा पुल समीप उनकी 26 फ़ीट ऊंची प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ज़िला प्रशासन के अधिकारी, कर्मी, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मियों ने एकता एवं अखंडता की भी शपथ ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर पूरे देश में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जाती है.

इस मौके पर बीएसएल द्वारा इस्पात भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने भी इस्पात कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. शहर के कई स्कूलों में भी सरदार पटेल जयंती ऑनलाइन मनाया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गय। वही पेंटेकोस्टल स्कूल असेंबली में भी ऑनलाइन स्पेशल असेंबली और गानों के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई। डीपीएस में सरदार वल्लभभाई पटेल थीम पर ऑनलाइन निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं व ‘राष्ट्रीय एकता’ थीम पर नारा लेखन और पोस्टर बनाने में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न पुलिस बल के द्वारा चास स्थित धर्मशाला मोड़ से गरगा पुल स्थित सरदार पटेल चौक तक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। लौह पुरूष को श्रद्धांजली देने के लिए जिला पुलिस बल के विभिन्न दलों के जवानों द्वारा मार्च पास्ट के दौरान गरगा पुल स्थित सरदार पटेल चौक के पास उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा ने सलामी देकर गार्ड ऑफ़ ऑनर लिया।
मार्च पास्ट के दौरान जिला पुलिस बल के महिला व पुरूष जवान, होमगार्ड के जवान, सीआरपीएफ के जवान सहित टाईगर मोबाईल एवं अन्य ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलाया। उन्होंने ने कहा कि देश को एकसूत्र में पिरोये रखना ही लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना था। सरदार पटेल के प्रयास के बदौलत ही अनेक भूखंडों में विभाजिय रियासत भारत मे समल्लित हुए। आज भी सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की जरूरत है तभी हम देश देश की अखंडता को मजबूत रख सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पटेल के सपनो को साकार करना ही आज देश की पहली प्राथमिकता है, कोई भी देश तभी शशक्त होता है जब उस देश की अखंडता मज़बूत हो।
