Telgadia : चास प्रखंड धनडाबर हाजरा मोड़ पर फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार को हनुमान मंदिर निर्माण समिति की ओर से मंदिर निर्माण हेतु विधायक अमर कुमार बाउरी ने आधारशिला रखी। कहा कि लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर हमारे आस्था का केन्द्र रहा है ।
विधायक ने कहा, कुछ असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ कर आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया है। आस्था पर प्रहार करने वालों को भगवान सबक व सुबुद्धि दें। सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के युवा नेता चंद्रशेखर चौबे ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर कमिटी तत्पर है। लोगों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर गोवर्धन सिंह, गौर रजवार, पंकज शेखर, डीजन हाजरा, विभूति हाजरा, बचन हाजरा समेत अन्य थे ।

