Bokaro: प्रदेश भाजपा के मुख्य सचेतक और बोकारो विधायक, बिरंची नारायण ने सोमवार को अपने पड़ोसी विधानसभा के चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी के पक्ष में उतरकर जामताड़ा विधायक-सह-कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, इरफ़ान अंसारी के साथ-साथ पुरे कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दे डाली। नारायण ने साफ़ शब्दों में कहा कि इरफ़ान अंसारी हमेशा बचकाना हरकत करते है, वह थोड़ा होश में रहे, नहीं तो जैसे चाहेंगे वैसे फरियाने को हम तैयार है। विधायक बाउरी, झारखण्ड प्रदेश भाजपा के अनुसूचित इकाई के अध्यक्ष है।
नारायण समेत पुरे बोकारो, भाजपा के लोगों ने इरफ़ान अंसारी द्वारा बाउरी को ‘साउथ इंडियन गुंडा’ कहने पर नाराजगी व्यक्त की। जिला अध्यक्ष भारत यादव और संजय त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के सहयोग से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जबसे झारखंड में सरकार बनी है, तब से दलितों एवं आदिवासियों का उत्पीड़न होना शुरू हो गया है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दलितों के साथ उत्पीड़न की घटना लगातार हो रही है। विधायक ने कहा कि हेमन्त सरकार पूरी तरह दलित विरोधी हैं। हेमन्त सोरेन व कांग्रेस पार्टी को अबिलम्ब इरफान अंसारी पर करवाई करनी चाहिये।

नारायण ने कहा की “जामताड़ा विधायक और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, इरफ़ान अंसारी बचकानी हरकत करते है। वह हमेशा चाहे सदन के अंदर हो या बहार जिस तरह का बचकाना हरकत करते है, जो चाहे वह बोलते है यह बहुत ही निंदनीय है। अंसारी खुद भी एक जनप्रतिनिधि है उनको दूसरे जनप्रतिनिधि के सम्मान का धयान रखना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की यह परमपरा नहीं रही है की हम भी उनको उसी शब्दों में जवाब दे। लेकिन हम बोकारो के भाजपाइयों ने इरफ़ान अंसारी या कांग्रेस को चेतावनी दे दी है की होश में आ जाओ नहीं तो जैसा चाहोगे वैसे फरियाने को तैयार है”।
भाजपा कार्यकताओ ने इरफान अंसारी के इस अमर्यादित आपत्तिजनक बयान की घोर निंदा करते हुए आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मांग करती है कि डॉक्टर अंसारी चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी से अविलंब माफी मांगे कांग्रेस और हेमंत सरकार डॉक्टर अंसारी पर करवाई करें पीड़ितों को न्याय मिले अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता हेमन्त के दमनात्मक करवाई से डरने वाले नहीं।कोविड प्रटोकॉल के कारण सड़कों पर उतर नहीं रहे हैं कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है लेकिन सत्ता पक्ष के द्वारा अगर मर्यादा भंग किया जाएगा तो हम लोग भी संकोच नहीं करेंगे माकूल जवाब जिला संगठन देगा।
—————————————————————————————————————————————————————————————————————————-
बोकारो जिला भाजपा द्वारा इरफान अंसारी के अमर्यादित बयान पर जिला कार्यालय मैं प्रेस वार्ता की गई। बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने झामुमो-कांग्रेस सरकार में पिछले कुछ महीनो में हुए दलितों पर अत्याचार सम्बंधित घटनाओ की पूरी लिस्ट निकाल कर रख दी-
> विगत 21 मई को पश्चिम सिंहभूम के मंझ गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हात्मा गोरा गांव के कारवां बस्ती में रहने वाले दलितों के द्वारा एक समुदाय विशेष के लोगों का शौचालय की।किसी कारणवश सफाई नहीं किए जाने पर दलित परिवारों को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा गया। जिसमें आधे दर्जन से अधिक दलित समाज के लोग घायल हो गए। जब इसकी शिकायत पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में किया गया तो उल्टे पीड़ितों को डरा धमका कर मामला को रफा-दफा करने का कहा गया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से थाने में प्राथमिक दर्ज किया गया।
> बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत कर्मा पंचायत के निवासी भूखल घासी की मौत भूख के कारण 6 मार्च 2020 को गई थी।जिसके 6 महीने बाद ही भूखल घासी के बेटे की मौत भी भूख के कारण हो गई। 4 सेटबर 2020 को भूखल घासी के बेटी की भी मौत भूख के कारण हो गई। एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत होने के बाद भी जिला प्रशासन के तरफ से पीड़ित परिवार को कोई राहत तथा मुआबजा नही मिला।ढेर वर्ष गुजर जाने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी अथवा सत्ता पछ के नेता पीड़ित परिवार का शुद्ध लेने नही पहुँचे।इस मामले को लेकर भी अमर बाउरी अनेको बार विधानसभा में सवाल उठाये फिर स्थिति यथावत हैं।
> साहिबगंज में एक दलित महिला रीता पासवान ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के द्वारा आयोजित कार्यालय के समीप उनकी पुश्तैनी 16 बीघा जमीन हड़प कर आलीशान बंगला बनवाया जा रहा है जब इसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा थाना में किया गया तो उपायुक्त ने फटकारते हुए मामले को रफा-दफा करने का जवाब दिया और पंकज मिश्रा के द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।
> जामताड़ा के नारायणपुर थाना अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल चिरुडीह गांव में रहने वाले मात्र 6 दलित परिवारों मैं से काली तूरी के परिवार को प्रदत जो प्रधानमंत्री आवास का आधे से ज्यादा निर्माण होने के बाद एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा विगत 30 मार्च को हड़प कर दलित परिवारों को भगा दिया गया।पीड़ितों के द्वारा नारायणपुर थाना मे शिकायत दर्ज नही की गई।थानेदार पीड़ितों को अंचलाधिकारी के पास और अंचलाधिकारी थानेदार के पास भेज कर मामला को डालते रहें तब तक आरोपी रमजान एवं उनके साथियों के द्वारा सीता के निर्माण दोनों प्रधानमंत्री आवास की अस्थाई छावनी कर लगभग 100 फीट चारदीवारी का निर्माण कर दिया गया।
> अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 31 मार्च को जब पीड़ित परिवार उपायुक्त फैजल हक आमद से न्याय की फरियाद करने गए तो मामले को जानते हुए भी उपायुक्त दिन भर इंतजार कराने के बाद चले गए लेकिन पीड़ितों से नहीं मिले फिर पीड़ित परिवार से एसडीओ मिले लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाय पीड़ितों को ही समझा बुझाकर घर भेज दिया।
> बाध्य होकर 1 अप्रैल को भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह के साथ एक परिवार sc-st थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाया लेकिन पुलिस प्रशासन की उपेक्षा पूर्ण रवैये से क्षुब्ध होकर एक परिवार न्याय के लिए कोर्ट परिसर में ही अंबेडकर जी के प्रतिमा के सामने धरना पर बैठ गए।
> 3 अप्रैल को जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों को उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में बुलाया गया जहां आरोपी रमजान भी बैठा हुआ था उपायुक्त आरोपी से कुछ करने के बजाए उल्टा पुल्टा को ही सुला करने को कहा लेकिन यह लोग सुना नहीं किए बाद होकर पीठ परिवार न्याय के लिए केंद्रीय एससी एसटी आयोग के समक्ष फरियाद किया इसके बाद आए के पदाधिकारियों के द्वारा जांच के लिए स्थल भ्रमण की खबर सुनकर 6 अप्रैल को घटना का प्राथमिकी दर्ज किया गया।
> 12 अप्रैल को दिल्ली से एससी एसटी आयोग के केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण विरार और राज्य के अध्यक्ष शिवधारी RAM मामले का जांच हेतु स्थल का भ्रमण किया और आरोप को सही पाया तब पुलिस ने आरोपी के द्वारा निर्मित चारदीवारी को तोड़ा गया और जिला प्रशासन के द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिनों के अंदर पीठ को अर्ध निर्मित घर बनवा कर पीड़ितों को कब्जा दिला दिया जाएगा तब तक पीठ परिवार आश्रय गिरी में रहेंगे जहां उनके खाने-पीने का व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा लेकिन कुछ दिन बाद उनका खाना पीना जिला प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया।
लगभग 2 महीने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर 18 जून को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से चंदनक्यारी के माननीय विधायक अमर बावरी और जामताड़ा के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के साथ पीड़ित परिवार महामहिम राज्यपाल से मिलकर न्याय का प्रयास किया।
प्रेस वार्ता मैं मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ,महामंत्री जयदेव राय, संजय त्यागी,इन्द्र कुमार झा,भैरव महतो,महेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश राय,धर्मेन्द्र महथा उपस्थित थे।
