By J Mahto
Telgadia: वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के खिलाफ विधायक अमर कुमार बाउरी द्वारा आहुत खुली जनसुवाई की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। जो बांधडीह से अलकुशा पहुंची। नेतृत्व कर रहे भाजपा के जिला मंत्री गोउर रजवार ने कहा कि कम्पनी की लोक जनसुनवाई हरगिज़ मंजूर नहीं है। प्रबंधन अब तक लोगों को केवल बरगलाने में रही है। लोक जन सुनवाई की चुनौती खुली जनसुवाई से दी जाएगी । कहा कि स्थानीय लोग अब हक और अधिकार के लिए जाग चुके हैं। अबकी बार आर पार की लड़ाई होगी। मौके पर श्याम पैतण्डी, बबलू चौबे, सोनम दूबे, शुभंकर पैतण्डी, विक्की तिवारी, मुकेश बाउरी, प्रफुल्ल महतो, चंदन मेहता, नंदलाल महतो समेत अन्य थे।


जिला प्रसाशन ने चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी द्वारा आहूत खुली जनसुनवाई में शांति-व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट आयोजन स्थल पर कर दिया है। कोविड-19 से सम्बंधित जारी स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर के मद्देनज़र भारी भीड़ के जुटान पर मनाही हो गई है। विधायक को बता दिया गया है, की 1000 से अधिक लोग सभास्थल पर नहीं जुट सकते। सभास्थल पर आये लोगो को मास्क पहना और 6 फ़ीट का सोशल डिस्टन्सिंग रखना अनिवार्य है। इससे सम्बंधित एसडीओ चास शशि प्रकाश सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

विधायक अमर बाउरी ने कहा, वह इलेक्ट्रोस्टील के विस्तारीकरण के खिलाफ नहीं, बल्कि कंपनी दमनात्मक तरीके का विरोध कर रहे है। जिस प्रकार इलेक्ट्रोस्टील ने छुप-छुपा के लोक जनसुनवाई करवाई, वह वहां के स्थानीय लोगों को धोखा देना है। इतने साल हो गए पर अभी तक कंपनी ने वहां के स्थानीय लोगों को परमानैंट रोजगार नहीं दिया। दिखावे के लिए महीने में कुछ दिन काम देती है। प्रदुषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। आजतक अपना टाउनशिप नहीं बनाई, न अस्पताल खोला न ही स्कूल। कंपनी विस्तारीकरण करे पर इसके पहले वहां के जनजहित से जुड़े कार्यो को करे। लिखित रूप में स्थानीय लोगों को नौकरी दे। टाउनशिप बनाये जिससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में लोगों को रोजगार मिलेगा। एक शहर बसेगा। उसके बाद विस्तारीकरण करे।
वहीं दूसरी ओर खुली जनसुनवाई का विरोध करने वाले करीब एक दर्ज़न लोगो ने अलकुशा मोड़ पर विधायक अमर कुमार बाउरी का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व इस्लाम अंसारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्रीतत्व काल में बाउरी कोई पहल नहीं किए, अब लोगों को बरगलाने के लिए जनसुवाई कर रहे हैं। मौके पर मानिक शर्मा, साधन महतो, सनाउल अंसारी, इस्लाम अंसारी, ज्योति लाल महतो, लखिन्द्र महतो, आतब अंसारी समेत अन्य थे।
