Bokaro : दोपहिया से शहर में घूम-घूम कर लोगो से मोबाइल और पर्स छीनने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है। इनके पास से छीना गया मोबाइल, पर्स का सामान और मोटरबाइक बरामद हुआ है। उक्त दो आरोपियों ने पिछले कुछ महीने में शहर में घटित छह से भी ज्यादा मोबाइल और पर्स छिनतई कांड में अपना अपराध कबूल किया है।
डीएसपी, सिटी, ज्ञान रंजन ने बताया की शहर के सेक्टर छह में 11 नवंबर, 2020 को एक घर में छिनतई की घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद जीशान और हसरत अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी ने बताया की आरोपी ने घर के चाहरदीवारी के अंदर चबूतरे पर बैठे बुजुर्ग नरेंद्र कुमार सिंह को धक्का देकर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने छीने गए मोबाइल का लोकेशन सर्विलांस सिस्टम के जरिये तलाशना शुरू किया। तो अचानक मोबाइल का लोकेशन चास के बंधगोड़ा में पाया। पुलिस जब वहां पंहुची तो छीना गया मोबाइल कमलेश कुमार महथा के पास से बरामद किया गया। महथा ने पुलिस को बताया की उसने मोबाइल चास सुल्तान नगर के मोहम्मद जिशान से ख़रीदा है, जिसने बिक्री के लिए मोबाइल को ओएलएक्स पर डाला था। जिसके बाद पुलिस ने जीशान और उसके सहयोगी हसरत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दूसरी घटना के बारे, सिटी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया की 5 जनवरी को कृष्णा मंदिर लेक रोड के पास सेक्टर -02 / बी निवासी कुतुबुद्वीन अंसारी का मोबाईल फोन झपटा मार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा छिन लिया गया था। उसी दौरान अपराधियों का पल्सर मोटरसाईकिल असंतुलित होकर घटनास्थल पर ही गिर गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने अनुसन्धान के क्रम में मोटरबाइक का सत्यापन किया तो पाया की वह गाड़ी आरिफ अंसारी, सुल्ताननगर कर्बला रोड चास की है। जो अभी सीआरपीएफ में ओडिशा में कार्यरत है।
तथा उनके मोटरसाईकिल का उपयोग उनके छोटा भाई साजिद अंसारी उर्फ गुडु के द्वारा किया जाता ह। साजिद अपने सहयोगी माजिद अंसारी उर्फ जग्गु एवं सो नटा उर्फ सोनू के साथ उक्त घटना में गाड़ी का इस्तेमाल किया था। घटना कारित करने के दिन के बाद से ही दोनों यहा से बनारस एवं अन्य जगह भाग गये थे। छापामारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाजिद उर्फ गुडु को गिरफतार कर स्वीकारोक्ति बयान लिया गया जिसके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया तथा छिने गये मोबाईल को बनारस में बेचने की बात कबुली।
जिसके आधार पर सहयोगि माजिद उर्फ जग्गु को गिरफतार किया गया तथा शाजिद अंसारी के निशानदेही पर बी एस सिटी थाना कांड संख्या में झपटा मारे गये पर्स में रखा गया वादनी वीणा कुमारी का मूल आधार कार्ड , एयरफोन तथा सहयोगी माजीद अंसारी के घर से चॉदी का हनुमान जी का लाकेट बरामद किया गया। गिरफतार दोनो अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
