Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी ऐसे राशन कार्डधारी जो सक्षम होते हुए भी राशन कार्ड बनवाकर राशन का उठाव कर रहे हैं उनसे 31 दिसंबर, 2020 तक राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए सुयोग्य सभी व्यक्तियों को उनका हक़ दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायें।
■ जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित-
उपायुक्त ने कहा कि 31 दिसंबर, 2020 तक यदि अयोग्य राशन कार्डधारी, राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते है एवं जांच में पकड़े जाते है तो नियम के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार अयोग्य व्यक्ति ही जन वितरण दुकान से राशन का न उठाव करें ताकि कोई भी गरीब, जरूरतमंद एवं योग्य व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजना के लाभ से वंचित नहीं हो।

