Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के छह विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड (आईजीकेओ) – 2020-21 में शीर्ष रैंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो के कक्षा 3 की आरिफा फातमा और श्रेय कश्यप, कक्षा 4 के आर्येंद्र त्रिपाठी और आराध्या सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 1 तथा कक्षा 4 की अरीबा उजमा और कक्षा 10 के कृष चंचल ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 3 प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। साईंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स के प्रति अभिरुचि जागृत करने के उद्देश्य से आईजीकेओ (अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने विजेताओं को बधाई दी और भविष्य के लिए सफलता की कामना की। उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा की गयी मेहनत को दिया है। श्री गंगवार ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
