Hindi News Politics

Bokaro: कांग्रेस के टिकट के लिए नेताओ में मची होड़, ज़िले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों की पूरी लिस्ट यहाँ देखें..


Bokaro: विधानसभा चुनाव की तैयारी ने कांग्रेस (Congress) में गहमा-गहमी बढ़ा दी है। आगामी चुनावों के लिए टिकट पाने की होड़ मची हुई है। झारखंड कांग्रेस द्वारा बोकारो, चंदनक्यारी, गोमिया, डुमरी, और बेरमो विधानसभा क्षेत्रों से इच्छुक नेताओं के आवेदन मांगे गए थे, जिनकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। सबसे अधिक 25 आवेदन बोकारो विधानसभा से भरे गए हैं, जबकि बेरमो विधानसभा से सबसे कम केवल 2 नेताओं ने आवेदन किया है।

41 नेताओं ने जिला अध्यक्ष को सौंपा आवेदन
आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के 41 नेताओं ने जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता को अपना आवेदन सौंपा है। इन नेताओं ने दावा किया कि उन्हें ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। सभी आवेदनों की समीक्षा स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जाएगी, जो योग्य उम्मीदवारों में से किसी एक को टिकट देगी। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो से सबसे अधिक 24 आवेदन, स्वेता सिंह और उमेश गुप्ता भी शामिल
बोकारो विधानसभा क्षेत्र से 25 नेताओं ने आवेदन भरा है। 2019 में कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशी रही स्वेता सिंह (99000 votes) ने फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी और 20 सूत्री अध्यक्ष देबाशीष मंडल भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

बोकारो से बेरमो विधायक के छोटे भाई का भी दावा
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के छोटे भाई कुमार गौरव ने भी बोकारो से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और आवेदन भरा है। कांग्रेस नेताओं के बीच टिकट के लिए मची होड़ को देखते हुए यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। मनोज कुमार, संजय सिंह, जवाहरलाल महथा, देव शर्मा भी दौड़ में शामिल हो गए हैं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

महागठबंधन के बावजूद कई विधानसभा क्षेत्रों से आवेदन
महागठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी को केवल बेरमो और बोकारो विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की संभावना है। बावजूद इसके, कांग्रेस नेताओं ने चंदनकियारी, डुमरी और गोमिया विधानसभा क्षेत्रों से भी आवेदन दाखिल किए हैं। बताया गया कि सभी आवेदनों को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के समक्ष रखा जाएगा और हाईकमान के पास भेजा जाएगा। जिसे टिकट मिलेगा, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उसका समर्थन करेंगे।

चंदनकियारी विधानसभा:
– सतीश रजक
– बनमली बाउरी
– उषा घासवान
– रामपदो रविदास
– कामता प्रसाद पासवान
– प्रशांत बाउरी
– आषाढी बाउरी
– जलेश्वर दास

बोकारो विधानसभा:
– स्वेता सिंह
– मंजूर अंसारी
– उमेश प्रसाद गुप्ता
– संजय सिंह
– सगीर अंसारी
– मृत्युंजय शर्मा
– देवाशीष मंडल
– जितेंद्र यादव
– आफताब आलम
– दीनानाथ पांडेय
– इसराफिल अंसारी
– मुख्तार अंसारी
– महेश मंडल
– रफीक अंसारी
– मोहम्मद अली अंसारी
– कुमार गौरव
– अशोक मंडल
– मनोज कुमार
– जवाहरलाल महथा
– शकील अहमद अंसारी
– एहसानुल्लाह अंसारी
– राकेश महतो
– घनश्याम नारायण
– भरत किशोर रावत

बेरमो विधानसभा:
– कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह
– बरुन सिंह

गोमिया विधानसभा:
– इसराफिल अंसारी
– रामकिशन रविदास

डुमरी विधानसभा:
– खुर्शीद आलम
– इमरान अंसारी
– सुनीता देवी
– तिलक तुरी
– महावीर प्रसाद

Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

झारखंड कांग्रेस: बोकारो और बेरमो विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से मांगा गया बायोडाटा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#BokaroElection #CongressCandidates #JharkhandElection2024 #AssemblyElections #PoliticalNews #BokaroAssembly #TicketRace #Mahagathbandhan


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!