Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में 105 एसीटीटी/OCTT प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया। तीन सप्ताह के स्थानीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सुरक्षा शपथ के साथ किया गया। तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन बोकारो स्टील प्लांट में किया जाएगा।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि ED (P&A) राजन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बोकारो स्टील प्लांट के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति और अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया और बोकारो स्टील प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने की अपील की।
अन्य अधिकारियों के विचार
मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार ने प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति, अनुशासन, और कार्य पद्धति को आत्मसात करने के महत्व पर जोर दिया। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बोकारो स्टील प्लांट द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी प्रशिक्षुओं की भूमिका प्लांट के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी और बोकारो स्टील प्लांट में उनके स्वागत के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन श्री एस. एन. मिश्रा, कनीय अधिकारी (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया। ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के सभी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।