Bokaro: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर झारखंड आईजी माइकल एस राज समेत 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक (Medal for Meritorious Services) से सम्मानित किया है। वर्तमान में बोकारो जोन में तैनात आईजी राज ने खुशी जताते हुए कहा, “यह मान्यता मुझे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।”IG Michael S Raj : “I am pleased to receive this medal in the year I became eligible. This recognition of my work in curbing extremism and contributions to the special branch will motivate me to perform better in the future.” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हुआ सम्मान का निर्णय
चयन प्रक्रिया में पुलिस मुख्यालय और राज्य स्तरीय बोर्ड की सिफारिशें शामिल थीं। इस वर्ष, कुल 36 राज्य पुलिसकर्मियों को पदक दिए जाएंगे, जिनमें 23 वीरता पदक (जीएम), 1 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम), और 12 मेधावी सेवा पदक (एमएसएम) शामिल हैं। Medal for Meritorious Services के लिए 18 वर्षों की सेवा और पीएसएम के लिए 28 वर्षों की सेवा को पात्रता मानदंड माना गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सम्मानित अधिकारियों की सूची जारी
सम्मान पाने वालों में आईजी माइकल एस राज, अन्नेपु विजया लक्ष्मी, डिप्टी एसपी नीरज कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एएसआई अरविंद कुमार पालित समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर झारखण्ड राज्य के 12 पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा।
==================
झारखण्ड राज्य में उग्रवादी संगठन/संगठित अपराधिक गिरोह / अन्य अपराध पर झारखण्ड पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। झारखण्ड पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झारखण्ड पुलिस के कुल 12 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को सम्मानित किया गया है, विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है-
सराहनीय सेवा के लिए जिन पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है उनमें-
01. डॉ० मईकलराज एस० पुलिस महानिरीक्षक बोकारो प्रक्षेत्र,
02. श्रीमती अन्नेपु विजयालक्ष्मी पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण,
03. श्री नीरज कुमार पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शाखा (एस०आई०बी०),
04. श्री अरुण कुमार, पुलिस निरीक्षक
05. श्री अरविन्द कुमार पालित, पुलिस अवर निरीक्षक
06. श्री वशिष्ठ कुंवर, सहायक अवर निरीक्षक
07. श्री संजीव कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक
08. श्री विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक
09 मो. इकबाल, हवलदार
10. श्री बिन्दरे मुंडरी, हवलदार
11. श्रीमती मानती खलखो, महिला आरक्षी एवं
12 श्रीमती प्रभा देवी, महिला आरक्षी शामिल है।
#RepublicDayAwards, #JharkhandPolice, #BokaroNews, #MichaelSRaj, #PoliceMedals