Bokaro: बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस) जे दासगुप्ता द्वारा किया गया. क्रिकेट मैच के दौरान महाप्रबंधक(नगर प्रशासन/वाटर सप्लाई) ए के अविनाश, महाप्रबंधक(संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, वरीय प्रबंधक(क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं) एस रजक, टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर मनोज कुमार झा सहित रामरुद्र हाई स्कूल चास, जीजीपीएस चास, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल तथा अयप्पा पब्लिक स्कूल के क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे.
टूर्नामेंट के दौरान दो मैच खेले गए. रामरुद्र हाई स्कूल चास एवं जीजीपीएस चास के बीच खेले गए मैच में रामरुद्र हाई स्कूल चास ने पांच विकेट पर 122 रन बनाएं जबकि जबाब में जीजीपीएस चास की टीम 60 रन बनाकर ही आउट हो गई. दूसरे मैच में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवर में चालीस रन बनाएं जबकि जबाब में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम 39 रन पर ही सिमट गई. 24 नवम्बर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बीएसएल सहित कुल 12 स्कूल की टीमें भाग ले रही हैं.