Bokaro: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के तत्वावधान में 11 फरवरी 2025 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो द्वारा एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन आईटीआई चास परिसर में किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें नोशन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), बैक एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (दुर्ग, छत्तीसगढ़), रश्मि मैनपॉवर सर्विस (धनबाद), कात्यानी यशी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (जमशेदपुर), एनटीटीएफ (बैंगलोर), वेदा स्टील इंडस्ट्रीज (बोकारो), एंड टू एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (बोकारो), एसआईएस (बोकारो स्टील सिटी), लाइफलाइन हॉस्पिटल (चास, बोकारो), एलआईसी ऑफ इंडिया (चास, बोकारो), एएसएसपीएल (रांची), क्वाइस कॉर्प लिमिटेड (रांची और बोकारो) शामिल थीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हजारों आवेदकों की भागीदारी
इस रोजगार मेले में कुल 3848 रिक्तियों के विरुद्ध लगभग 1200 आवेदकों ने भाग लिया। इस मेले का उद्घाटन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो के सहायक निदेशक श्री बम बैजु द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
104 अभ्यर्थी चयनित, 538 शॉर्टलिस्ट
सहायक निदेशक (नियोजन) ने उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेलों से नियोजकों और अभ्यर्थियों के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और स्थानीय युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होकर अधिक अवसर प्राप्त करने चाहिए। इस मेले में कुल 104 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया, 538 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, और 5 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
सफल आयोजन में योगदान
इस रोजगार मेले के सफल संचालन में किशोर कुमार सिन्हा, काशीनाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार दास, जयदेव कुमार, जयप्रकाश, अशोक कुमार, मुरारी पासवान और नंदु कुमार समेत नियोजनालय के कई कर्मचारी उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x