Bokaro: 12वीं झारखंड जूनियर एवं सब-जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो और चिन्मया विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. डीपीएस की झोली में नौ कांस्य पदक आये है, तो चिन्मय विद्यालय बोकारो की शरण्या रंजन ने विभिन्न तैराकी स्पर्धा में तीन पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है।
झारखंड तैराकी संघ द्वारा 25 एवम 26 जून को दो दिवसीय 12वी झारखंड सब जूनियर, जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 2022 आयोजित कि गई थी। डीपीएस बोकारो की टीम में 13 विद्यार्थी शामिल थे। इस चैंपियनशिप में 17 जिलों के 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
डीपीएस बोकारो टीम के प्रज्ञान कुमार ने अंडर-14 कैटेगरी की 100 मीटर ‘बैकस्ट्रोक’ और आरव कुमार ने अंडर-12 उम्र वर्ग की 50 मीटर ‘बैकस्ट्रोक’ व 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीते। वहीं, अंडर- 17 उम्र वर्ग की 4 गुणा 50 ‘मेडले रिले’ के अंडर-17 केटेगरी में अनुष्का यशी, रिद्धि राजपूत और शैली प्रिया ने कांस्य पदक जीते। इन तीनों छात्राओं ने 4 गुणा 50 ‘मीटर फ्रीस्टाइल रिले’ में भी कांस्य पदक हासिल किए।
मंगलवार को डीपीएस में आयोजित एक स्पेशल असेंबली के दौरान डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने प्रतियोगिता के सभी सफल छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया। उन्हें शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ा रहे हैं।
बोकारो जिला तैराकी संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए चिन्मय विद्यालय बोकारो की शरण्या रंजन ने विभिन्न तैराकी स्पर्धा में तीन पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। शरण्या रंजन ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, 4×50 मीटर फ्री स्टाइल में ब्राऊनज़ मेडल एवम 4×50 मीटर मिडलेय रिले में भी ब्राऊनज़ मैडल जीतकर विद्यालय, जिला एवम राज्य का नाम रौशन किया।
चिन्मय विद्यालय के प्रार्थना सभागार में शरण्या रंजन को उनकी बिशेष उपलब्धि पर विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य डॉ गौतम कुमार नाग, शारिरिक शिक्षा विभाग के संजीव सिंह एवम अन्य शिक्षकों ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर ढेरों बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।