Bokaro: शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले के कुल 47 निजी विद्यालयों के आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवारों के छात्र – छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा दूसरे चरण में कुल 97 चयनित छात्रों की सूची (प्रिफरेंस प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विद्यालयों के लिए) जारी कर दी गई है। आगामी 10 दिनों में चयनित छात्र अपने संबंधित विद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं। चयनित छात्रों से संबंधित जानकारी संबंधित विद्यालयों को rtebokaro.com वेब पोर्टल पर उन्हें दिए यूजर आइडी पर उपलब्ध है।
जिन छात्रों ने आरटीई के तहत नामांकन के लिए आवेदन किया था वह आरटीई बोकारो (rtebokaro.com) एवं एनआइसी बोकारो (bokaro.nic.in) पर प्रकाशित सूची को देख सकते हैं। चयनित छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल पर भी इस बाबत संदेश (एसएमएस) जाएगा।
जानकारी हो कि, जिला प्रशासन ने आरटीई के तहत छात्रों के नामांकन में पारदर्शिता बरतने के लिए इस बार भी आरटीई बोकारो वेब पोर्टल का इस्तेमाल किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन प्राप्त से लेकर चयन की प्रक्रिया को किया गया है। प्रशासन ने कुछ वर्गों के छात्र – छात्राओं (दिव्यांग,अनाथ बच्चों आदि) के लिए प्राथमिकता तय की थी।
ऑनलाइन माध्यम होने के कारण इस बार कुल 1506 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रुटनी के समय अपूर्ण दस्तावेज व अन्य कारणों से कुल 631 आवेदन रद किए गए। शेष 875 आवेदनों में से प्रथम चरण में 588 एवं आज दूसरे चरण में कुल 97 छात्र – छात्राओं के नामंकन के लिए विभिन्न विद्यालयों को आवंटित किया गया है। जबकि, 190 छात्रों की प्रतिक्षा सूची तैयार की गई है। वहीं, कई विद्यालयों में आरटीई के तहत नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) श्री अतुल कुमार चौबे ने दी।

