Surendra Kumar
Bokaro: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को सफलता पूर्वक मतदान सम्पन्न होने के बाद कृषि बाजार समिति चास में ब्रजगृह व मतगणना स्थल बनाया गया है. यहाँ आगामी 10 नवम्बर को मतगणना किया जायेगा। मतदान के बाद 936 बैलट यूनिट, 468 कंट्रोल यूनिट तथा 468 वीवीपैट स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है।

मतगणना स्थल पर 20 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब बेहतर तरीके से मतगणना की तैयारी की जा रही है। मतगणना में लगाये जा रहे कर्मियों का प्रशिक्षण 6 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है।
मतगणना कार्य 4 हॉल में होगा जिसमें प्रत्येक हॉल 7 -7 टेबल कुल 28 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलट की गणना के लिए अलग से टेबल लगाए जा रहे हैं। 17 राउंड मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल 3-3 कर्मी लगाए जा रहे हैं।
मतगणना के लिए कुल 96 कर्मी लगाया जाएगा-
मतगणना के लिए कुल 96 कर्मी लगाए जा रहे हैं। ऑब्जर्वर, निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी मतगणना कक्ष में रहेंगे। मतगणना की तैयारी की जा रही है।
