Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2022: सेल के विभिन्न इकाइयों की 17 टीमें ले रहीं है भाग


Bokaro: सेल की स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर सेल के विभिन्न प्लांटों एवं इकाइयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 16 सितम्बर को सेक्टर-4 स्थित बीएसएल के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सेल स्वर्ण जयन्ती बैडमिन्टन चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार द्वारा किया गया.

सेल स्वर्ण जयंती बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष तथा महिला वर्ग की कुल 17 टीमें भाग ले रहीं हैं. इस चैम्पियनशिप में दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, सेल कारपोरेट ऑफिस, वीआईएसएल भद्रावती, सेल सीएमओ कोलकाता, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, भिलाई स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट, आरडीसीआईएस रांची, चंद्रपुर फेरो एलॉय प्लांट तथा एसआरयू की टीम चैम्पियनशिप खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी. चैम्पियनशिप का समापन 18 सितम्बर को होगा.   

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सिक्योरिटी) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(कार्मिक) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक(सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(ट्रैफिक) ए के झा, महाप्रबंधक प्रभारी(आरजीबीएस) एस कुमार सहित अन्य अधिकारी, बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले टीम के सदस्य उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!