Bokaro: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार आर.के. जेना ने आज बताया कि बोकारो समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 19 निजी एफएम (FM) रेडियो चैनल खोले जाएंगे। रांची में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और मेदिनीनगर में यह चैनल स्थापित किए जाएंगे।
साथ ही, उन्होंने बताया कि देश भर के 234 शहरों में 730 एफएम चैनल खोलने की योजना है। श्री जेना ने यह भी कहा कि एफएम चैनलों के लिए नीलामी प्रक्रिया जारी है, और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है।