Bokaro: नई दिल्ली में भारतीय पुलिस क्रिकेट टीम के चयन हेतु चयन शिविर जैप 01 डोरण्डा में आयोजित किया गया था। इस चयन प्रक्रिया में प्रदेशभर से लगभग 300 पुलिसकर्मी भाग लिए थे। चयन शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को भारतीय पुलिस क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। इसमें बोकारो जिले से 2 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चयनित पुलिसकर्मियों में 1202 सुभाष चंद्र शुक्ला और 1597 कन्हाई महतो का नाम शामिल है। यह चयन इन दोनों पुलिसकर्मियों के लिए गर्व की बात है और उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को मान्यता मिली है। सुभाष चंद्र शुक्ला ने चयन के बाद कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है कि मुझे भारतीय पुलिस क्रिकेट टीम में जगह मिली। मैं इस मौके का पूरा लाभ उठाकर अपनी टीम और पुलिस विभाग का नाम रोशन करना चाहता हूं।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x