Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी डॉ. बी. बी. करुणामय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार, डॉ. अनिन्दा मंडल, शिशु वार्ड के विभागाध्यक्ष डॉ. इंद्रनील चौधरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रमुख डॉ. कीर्ति अनिमा केरकेट्टा और नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।एच.पी.वी. वैक्सीन से बचाव संभव
अभियान में महिलाओं और युवतियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नियमित जांच और एच. पी. वी. वैक्सीन लेने की सलाह दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. करुणामय ने बताया कि एच. पी. वी. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, इलाज से बेहतर रोकथाम है, इसलिए समय रहते स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन कराना बेहद जरूरी है।
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह
स्त्री एवं प्रसूति विभाग की प्रमुख डॉ. कीर्ति अनिमा केरकेट्टा ने बताया कि 9 से 14 वर्ष की उम्र में दो डोज़ और 15 से 45 वर्ष के बीच तीन डोज़ की आवश्यकता होती है। उन्होंने भारतीय प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी (FOGSI) के नारे 2 टिके ज़िंदगी के को दोहराते हुए महिलाओं से वैक्सीन लेने की अपील की।
स्क्रीनिंग से शुरुआती पहचान संभव
डॉ. शमा परवीन, डॉ. फरहत मजहरी और डॉ. कविता ने पैप स्मीयर टेस्ट की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर शुरुआती चरण में पकड़ में आ जाए तो इसका इलाज आसान हो जाता है।
प्रतियोगिताओं में दिखी जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज़, स्लोगन लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक नर्सिंग छात्राएँ, डॉक्टर और नर्सेस ने भाग लिया।