Bokaro: बोकारो चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में 21 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. आरडी उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को बोकारो चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के क्रम में चास अनुमंडल से 10, बोकारो अनुमंडल से पांच, बोकारो औद्योगिक क्षेत्र एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र से तीन-तीन कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए। 21 नवनिर्वाचित एवं चार मनोनीत सदस्यों को 23 फरवरी को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी इसी दिन होगा।
बताया कि चुनाव में जिन क्षेत्रों से जितने उम्मीद्वार चाहिए थे, उतने ही लोगों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। सभी नामांकन पत्रों को जांचोपरांत वैद्य पाया गया। जिसकी वजह से अब 21 फरवरी को होने वाले मतदान की प्रक्रिया नहीं होगी। सभी प्रत्याशियों को चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया।
यह हुए निर्वाचित :
1. चास अनुमंडल : शैलेंद्र कुमार जायसवाल, अनिल गोयल, जगमोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, संजय बैद, मुकेश अग्रवाल, सुभाष कुमार चौरड़िया, राजेश कुमार पोद्दार व सिद्धार्थ पारख।
2. बोकारो अनुमंडल : प्रकाश कोठारी, प्रेम कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता व राजकुमार जायसवाल।
3. बोकारो औद्योगिक क्षेत्र : विनय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह।
4. बेरमो अनुमंडल : नरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमराज गोयल व मो. मंजूर हुसैन।