Hindi News

बोकारो में मनाई गई कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ: शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि


Bokaro: कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह की संकल्पना के साथ भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो इकाई ने शहीद उद्यान, सिटी पार्क में श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर अपने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार जी, साथ में बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी कुमार मित्तल, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल अधिकारी पीके मिश्रा और बोकारो महानगर के माननीय संघचालक रंजीत वर्णवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कारगिल युद्ध के कुछ दिग्गजों ने अपने यादगार पलों को साझा किया जो काफी रोमांचकारी और प्रेरणादायी रहा। सभी पूर्व सैनिकों और उपस्थित अन्य नागरिकों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम और वीर शहीद अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा।

सबसे पहले मुख्य अतिथि कुंदन कुमार जी के आगमन पर सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 9 की घोष टोली ने उनका स्वागत किया और अपनी धुन के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गई। सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। घोष ने अपने वादन से मंच को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने एक-एक कर अपनी श्रद्धांजलि दी। शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी कुमार मित्तल ने अपने भाषण में इस युद्ध के दौरान सैनिकों के योगदान की प्रशंसा की तथा कहा कि हमें सैनिकों के प्रति सदैव सम्मान की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध में हमारे सैनिकों ने अपने अदम्य साहस, अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रणकौशल तथा अटूट निष्ठा को इतिहास के पन्नों में उस शत्रु पर विजय के रूप में अंकित किया है जो उनसे बेहतर स्थिति में था, विभिन्न हथियारों से लैस था तथा घात लगाए बैठा था।

इसके तुरंत बाद अशोक ने अपने चिरपरिचित अंदाज में “है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं..” गीत के माध्यम से भावनाओं की वर्षा करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम से पूर्व “कारगिल विजय-1999” के अवसर पर “परिषद की बोकारो इकाई” ने अपने सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत 16 जुलाई को ही सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3सी में बहुउद्देशीय पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करके की थी। ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता स्नेहा कुमारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आशा लता केंद्र के दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति भी प्रेरणादायी रही।

इस कार्यक्रम में महानगर कारवाह रतन , विस्तारक सुधीर , महाराणा विचार मंच के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!