Bokaro: मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या आज और बढ़ गई। शनिवार को 278 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलें है। एक्टिव केसेस बढ़कर 1294 हो गए है। कुल 60 मरीज ठीक भी हुए है।
सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी राहुल भारती ने शनिवार को जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से आडियो – वीडियो माध्यम से होम आइसोलेटेड (कोविड संक्रमित) कितनों मरीजों से बात की इसकी जानकारी ली। कहा कि प्रतिदिन कम से कम सौ मरीजों से आडियो-वीडियो माध्यम से बात करें, उनकी स्थिति, हाल – चाल आदि के संबंध में जानकारी एकत्र करें।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी ने आडियो – वीडियो के माध्यम से एक मरीज से बात भी की और जल्द स्वास्थ्य होने की शुभकामना दी। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में फोन कॉल कर रहे कर्मियों से भी सभी संक्रमितों से नियमित बात करने एवं उन्हें होम आइसोलेशन प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने को कहा। ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सकें। मौके पर डा. बी पी गुप्ता, एपीआरओ अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
-: कोरोना बुलेटिन :-
================================
■ Total Recovered Case- 19,335
■ अबतक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 20,916
■ अबतक जिले में Total Death- 287
■ जिले में Total Active मामले- 1294
■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 278
★ Rtpcr Test – 00
★ TruNat Test – 06
★ Rapid Antigen Test- 84
★ PVT Test ( Rtpcr)- 188
■ डिस्चार्ज कुल – 60 (साठ)
★ सरकारी अस्पताल- 00
★ निजी अस्पताल- 00
★ होम आइसोलेशन- 60
■ Death- 00 (शून्य)
■ आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 6235
★ Rtpcr Test – 322
★ TruNat Test – 79
★ Rapid Antigen Test – 5834
■ सैम्पल निगेटिव- 7133
★ Rtpcr Test – 1355
★ TruNat Test – 28
★ Rapid Antigen Test – 5750
================================
👉 अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
👉 मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।
👉 हाथों को साबुन से धोना याद रखे
👉 कोरोना नियमो का पालन करें
👉 कोविड-19 का टीका अवश्य लें