Bokaro: ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल प्रबंधन द्वारा तीस प्ले ग्राउंड विकसित किए जा रहे हैं. 9 अप्रैल को इस कार्य की शुरुआत सेक्टर 12 सी में चौधरी चरण सिंह मोड़ के समीप अवस्थित मैदान में बीएसएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा भूमि पूजन के साथ की गई. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बी एस पोपली सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा बोकारो में स्वास्थ्य और खेल-कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत वर्ष घोषित इस अभियान के तहत टाउनशिप के प्रत्येक सेक्टर में औसत तीन ऐसे प्ले ग्राउंड विकसित किए जाएँगे. प्ले ग्राउंड में खेल-कूद की सुविधा के साथ-साथ जोग्गिंग / वॉकिंग ट्रैक भी बनाए जाएँगे. सभी प्ले ग्राउंड की फेन्सिंग और समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी जाएगी ताकि लोग इसका पूरा लाभ उठा सके.