बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने फर्जी वोटर ID, दो PAN कार्ड और आवंटित क्वार्टर की जानकारी छुपाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला राज्यपाल तक पहुंचा, वहीं श्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब यह लड़ाई व्यक्तिगत हो गई है और हर आरोप का जवाब दिया जाएगा। जानें इस राजनीतिक टकराव की पूरी कहानी।
राजभवन पहुंचे भाजपा नेता
रांची के विधायक सीपी सिंह, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण और भाजपा के अन्य नेताओं ने शनिवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने ज्ञापन सौंपते हुए बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। Follow-https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
क्वार्टर की जानकारी छिपाने का आरोप
ज्ञापन में बिरंची नारायण ने आरोप लगाया कि श्वेता सिंह ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बीएसएल और एचएससीएल पूल में आवंटित पुराने क्वार्टर की जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी। उन्होंने बताया कि क्वार्टर का किराया भी बकाया है और शपथ पत्र के साथ अनिवार्य ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ भी उन्होंने नहीं लगाया। यह जानबूझ कर किया गया और गलत जानकारी के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया।
वोटर और पैन कार्ड पर उठे सवाल
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि श्वेता सिंह के पास चार अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र हैं, जो कानूनन गंभीर अपराध है। साथ ही उन्होंने दो पैन कार्ड बनवाए, जिनमें से एक का उपयोग नामांकन फॉर्म में किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पहले से पैन कार्ड था तो दूसरा क्यों बनवाया गया? यह जांच का विषय है।
आधार कार्ड में छेड़छाड़ की भी आशंका
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ की गई हो सकती है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कर श्वेता सिंह के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
संग्राम सिंह का पलटवार
इस पूरे मामले पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिरंची नारायण अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्वेता सिंह 2015 से एक ही पैन कार्ड से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रही हैं और सभी पुराने पैन कार्ड 1 जुलाई 2023 से रद्द हो चुके हैं।
व्यक्तिगत विवाद में बदलता मामला
संग्राम सिंह ने कहा कि यदि पूर्व विधायक इसे व्यक्तिगत लड़ाई बनाना चाहते हैं, तो स्वर्गीय समरेश सिंह का परिवार उनके सामने खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और उनके पास हर सवाल का जवाब है।Follow-https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x