Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के अलग-अलग विद्यालय में कुल 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति अनुबंध पर की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को आगामी 1 दिसंबर को 9 बजे बीएसएल के HRD सेंटर में डायरेक्ट इंटरव्यू में अपने सर्टिफिकेट के साथ भाग लेना होगा। शैक्षणिक योग्यता के मापदंड का मूल्यांकन करने के बाद साक्षात्कार कमेटी उन्हें नियुक्ति पत्र देगी। शिक्षकों को कंपनी के विद्यालय में एक साल के लिए अनुबंध पर रखा जाएगा। सबसे नीचे नोटिफिकेशन पढ़ें:पद के हकदार बीएसएल व गैर बीएसएल विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाएं होगी, जिनकी आयु 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के मामले में उम्मीदवारों को बीएड की डिग्री अनिवार्य की गई है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास सरकारी व निजी विद्यालय में 10 वर्ष तक पठन-पाठन का अनुभव हो, वह भी आवेदन के हकदार होंगे। सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विद्यालयों में श्रमशक्ति की कमी को दूर करने के लिए अनुबंध पर शिक्षकों को बहाल करने का निर्णय लिया है।वर्तमान समय में नगर के अलग-अलग स्थानों में बीएसएल के कुल दस विद्यालय संचालित है। अनुबंध पर कुल 40 शिक्षकों की बहाली के बाद यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को और बेहतर तरीके से पठन-पाठन का लाभ मिल सकेगा। शिक्षकों को पठन-पाठन के मद में प्रति घंटी 150 रुपये दिया जाएगा, जो की एक दिन में पांच पीरियड से ज्यादा का नहीं होगी। बताया जा रहा है कि जहां मानदेय के तौर पर उन्हें प्रतिमाह 12 से 13 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।