Bokaro: भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम उत्पादन कंपनियों को पर्यावरण सुधार में सहायता प्रदान करता है। यह प्रणाली ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, अपशिष्ट प्रबंधन, पुनर्चक्रण, और हरित आपूर्ति श्रृंखला जैसे दस प्रमुख क्षेत्रों में प्रथाओं के मूल्यांकन और सुधार का ढांचा प्रदान करती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीएसएल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
08 जनवरी को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी निदेशक प्रभारी एवं अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, बीजीएच प्रभारी डॉ. बीबी करुणामय, और सीआईआई ग्रीनको टीम के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीएसएल: सेल की पहली इकाई
बोकारो स्टील प्लांट को सेल की पहली इकाई के रूप में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम के प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। बीएसएल में इसके प्रभावी कार्यान्वयन के आधार पर इस प्रणाली को सेल की अन्य इकाइयों में लागू किया जाएगा। वर्तमान में, 1000 से अधिक इकाइयाँ ग्रीनको रेटिंग के जरिए वार्षिक 3500 करोड़ रुपये की बचत कर रही हैं।
प्रस्तुतीकरण और टीम गठन
महाप्रबंधक (ECS) नविन प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया। सहायक महाप्रबंधक (ईसीएस) नितेश रंजन ने बीएसएल में अपनाई गई प्रक्रियाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। इसके साथ ही सीआईआई ग्रीनको टीम ने भी प्रशिक्षण सत्र में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्रॉस-फंक्शनल टीमों का गठन किया गया, जो ग्रीनको रेटिंग सिस्टम के कार्यान्वयन पर काम करेंगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BSL, #GreenkoRating,#Environment, #BokaroSteelPlant, #Sustainability, #CII, #TrainingProgram