Hindi News

बोकारो के 40 से अधिक मेडिकल लैब प्रतिनिधियों ने जाना NABL का महत्व


Bokaro: शहर के नया मोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल में एनएबीएल (NABL) और एसीसीएलएमपी के संयुक्त तत्वाधान में “गुणवत्ता यात्रा” अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 से 40 मेडिकल लैबोरेट्रीज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।एनएबीएल मान्यता की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम में एनएबीएल के लीड एसेसर डॉ. अभिजीत साहा ने मेडिकल लैबोरेट्रीज के लिए एनएबीएल मान्यता की आवश्यकता और उसकी प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त करने के लिए किन नियमों का पालन करना जरूरी है, आवेदन प्रक्रिया कैसे होती है, किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और मरीजों को किन सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।

विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुआ ज्ञानवर्धक सत्र
इस अवसर पर एनएबीएल की डिप्टी डायरेक्टर ज्योइता मजूमदार, एक्रीडिटेशन ऑफिसर मिथिलेश कुमार, वेलमार्क अस्पताल के चिकित्सा प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार सहित बोकारो के लगभग 40 लैब प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बोकारो में लैब गुणवत्ता सुधार पर चर्चा

बोकारो शहर के सभी प्रमुख जांच घरों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें NABL द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार लैब की गुणवत्ता बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की गई। Wellmark द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लैब गुणवत्ता सुधारकर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना था। इस अवसर पर संतोष प्रसाद (Lab Incharge, Wellmark), जगदमा मित्रा (Tech Manager, Medicant Hospital), सरिता प्रसाद (Sadar Hospital, Bokaro), आशीष कुमार (Medicant Hospital), राजेश कुमार, डॉ. खालिद हसन (Jharkhand Lab), डॉ. कविता रागनी, डॉ. आकाश, डॉ. प्रभात कुमार एवं बोकारो लैब के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

#NABL , #MedicalLab , #QualityHealthcare , #Bokaro , #Accreditation


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!