Bokaro: धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शनिवार को बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आंदोलन में जान गंवाने वाले प्रेम कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात की और घायलों का हाल जाना। अस्पताल परिसर में पुलिस बल की भारी तैनाती रही, जिससे माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित रहा।
सांसद महतो ने घोषणा की कि मृतक के परिजनों को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा 50 लाख रुपये का मुआवजा चेक दिया गया, जबकि परिवार के एक सदस्य को 25 हजार रुपये मासिक पर संविदा नौकरी दी जाएगी। घायलों को 20-20 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। प्रेम महतो की स्मृति में बीएसएल जमीन देगी जहां उनकी प्रतिमा स्थापित होगी। सांसद ने यह कदम प्रेम महतो की कुर्बानी को सम्मान देने का प्रयास बताया। साथ ही बीएसएल में अप्रेंटिसशिप कर चुके 1500 विस्थापित युवाओं को संविदा पर चरणबद्ध तरीके से रोजगार देने की घोषणा भी की।
1500 विस्थापितों के लिए…..
सांसद महतो ने यह भी कहा कि बीएसएल में 1500 विस्थापितों को, जो पहले अप्रेंटिस कर चुके हैं, उन्हें अब अनुबंध के आधार पर हर महीने 50-50 की संख्या में रोजगार दिया जाएगा।