Hindi News

Bokaro: चौकीदार भर्ती परीक्षा में 536 अभ्यर्थी दौड़े, कुल 174 रहे सफल


Bokaro: जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग की कुल 159 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु शनिवार को सेक्टर 12 स्थित जैप 04 मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुबह 05 बजे से ही अभ्यर्थियों का जुटान होने लगा था। क्रमवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज करते हुए मैदान में प्रवेश कराया गया। अभ्यर्थियों का क्रमवार प्रतिनियुक्त टीम द्वारा हाइट (ऊंचाई) जांच एवं दौड़ जांच किया गया। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 564 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें 536 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 28 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में अभ्यर्थियों का हाइट जांच के बाद दौड़ कराया गया। हाइट जांच में कुल 10 अभ्यर्थी असफल रहें। वहीं, दौड़ में कुल 174 अभ्यर्थी सफल रहे। जिसमें 34 महिला अभ्यर्थी एवं शेष पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। कहा कि सफल अभ्यर्थियों का 07 अक्टूबर 2024 को चिकित्सा जांच होगा। इसके लिए चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठन किया गया है। सदर अस्पताल बोकारो के दूसरे तल्ले स्थित अस्पताल सभागार में सोमवार प्रातः 08 बजे उपस्थित होकर चिकित्सा जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।

बेहतर व्यवस्था रही, मुस्तैद रहे पदाधिकारी

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की थी। अभ्यर्थियों के लिए पानी, ओआरएस, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं, परीक्षा को सफल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सुबह से ही उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खालखो, एसडीओ बेरमो मुकेश मधुआ, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे आदि उपस्थित रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!