Bokaro: जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के अंतर्गत गरीब बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 47 निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों के लिए गुरुवार को प्रशासन ने पहले चरण की चयन सूची जारी की। इन प्राइवेट स्कूलों में शहर के नामचीन डीपीएस, अय्यप्पा और चिन्मया विद्यालय भी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि RTE के तहत इस साल बोकारो में अच्छी संख्या में कुल 1506 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। बीपीएल परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस प्रक्रिया में पहले चरण में 588 बच्चों का चयन हुआ है। चयनित छात्र 31 जुलाई तक अपने आवंटित स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे अभिभावकों को SMS से सूचना भेजी जा रही है।
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई, जिसमें दिव्यांग, अनाथ बच्चों को प्राथमिकता दी गई। जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान दस्तावेजों की कमी और त्रुटियों के कारण 631 आवेदन रद्द कर दिए गए। यानी 58% आवेदन रद्द किये गए है। उन्होंने कहा कि विभाग को प्राप्त 875 वैध आवेदनों में से 588 को स्कूल आवंटित हुए और 287 का नाम वेटिंग लिस्ट में है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x