Bokaro: पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। राज्य सरकार ने हाल के दिनों में सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस (सीएम-एसओई) में पूरे राज्य में संचालित विद्यालयों के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची जारी की है। इसमें स्टेट टाप 15 में बोकारो जिले के सीएम-एसओई रामरूद्रा बोकारो के 05 छात्र एवं सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस गल्र्स नावाडीह बोकारो की एक छात्रा ने अपना स्थान अर्जित कर पूरे राज्य में जिले का परचम लहराया है। इसमें दो छात्रों ने स्टेट टाप 15 में दूसरा स्थान भी अर्जित किया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
राज्य द्वारा जारी सूची में इस प्रदर्शन को देख सीएम-एसओई रामरूद्रा बोकारो में खुशी का माहौल है। संबंधित छात्रों के साथ शिक्षकों, उनके अभिभावकों में भी खुशी व्याप्त है। स्टेट टाप 15 में स्थान अर्जित करने वाले विद्यालय के छात्र अभय कुमार, अभिनव गुप्ता, प्रियंका कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, संजु झुरीयात एवं खुशी कुमारी ने सीएम-एसओई स्थापना को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस स्कूल के स्थापना से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हुई, सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करने का अवसर मिला। छात्रों ने उक्त परीक्षा परिणाम में बेहतर करने को लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, विद्यालय प्राचार्य – शिक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी की अहम भूमिका बताई है। छात्रों ने कहा कि उक्त सभी के पहल से ही विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया हुई, संसाधनों को बेहतर किया गया एवं बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया गया, अत्याधुनिक प्रयोगशाला – पुस्तकालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हुई। जिससे बेहतर पठन – पाठन हो सका।
छात्र अभय कुमार, अभिनव गुप्ता, प्रियंका कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, संजु झुरीयात एवं खुशी कुमारी ने कहा कि वह आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे और इसमें और बेहतर करेंगे।
राज्य द्वारा जारी एसओई टापर लिस्ट निम्न हैः-
1. शिवलाल मेहता, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल मेदनीनगर पलामू – 96.6 फीसदी।
2. अभय कुमार, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 95.4 फीसदी।
3. अविनव गुप्ता, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 95.4 फीसदी।
4. अनवेशा सिंह, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई लातेहार – 95 फीसदी।
5. स्वर्णा राज, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल मेदनीनगर पलामू – 94.4 फीसदी।
6. प्रियंका कुमारी, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 94.2 फीसदी।
7. प्रशंसा कुमार दूबे, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल मेदनीनगर पलामू – 93.6 फीसदी।
8. खुशी कुमारी, सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस गल्र्स नावाडीह बोकारो, 93 फीसदी।
9. प्रज्ञा कुमारी, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 92.6 फीसदी।
10. हदिया जन्नत, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस चतरा – 92 फीसदी।
11. अनुष्का सिंह, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई लातेहार – 92 फीसदी।
12. सासवत पांडेय, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल मेदनीनगर पलामू – 91.8 फीसदी।
13. विवेक कुमार, आर. मित्रा सीएम एसओई देवघर – 91.06 फीसदी।
14. सौरव कुमार, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई रामगढ़ – 91.2 फीसदी।
15. संजु झुरियात, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 91.2 फीसदी।